कराची| सोमवार को पाकिस्तान के एक एंटी-टेररिज्म कोर्ट में एक केस के सिलसिले में सबूत के तौर पर पेश किया गया ग्रेनेड अचानक फट गया| इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए| धमाके के बाद केस की सुनवाई को एक दिन के लिए टाल दिया गया|
चश्मदीदों ने बताया कि कलाकोट स्टेशन के एक जांच अधिकारी ने ग्रेनेड को सबूत के तौर पर एटीसी कोर्ट-3 में पेश किया था| कोर्ट के क्लर्क ने ग्रेनेड वाले डब्बो को खोला, जिससे कोर्टरूम में धमाका हो गया|
दरअसल कोर्टरूम में बैठे जज साहब एक हाई-प्रोफाइल आतंकी केस की सुनवाई कर रहे थे| मामले के संदिग्ध के पास से जो हथियार बरामद हुए थे, ये ग्रेनेड उन हथियारों में से एक था|
पुलिस ने केस की प्रॉपर्टी के तौर पर विस्फोटक सामान कोर्ट में पेश किया और जिस वक्त एक पुलिसकर्मी अपना बयान दर्ज करा रहा था, एक ग्रेनेड फट गया और कोर्ट में अफरा तफरी मच गई|
हादसे में घायल तीन लोगों को बचाव दल ने तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया| इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलवाया गया|
हम आप को बता दें कि आम तौर पर केस के सबूत या प्रॉपर्टी के तौर पर पेश किए जाने वाले विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया जाता है| इस कारण इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं|