मुंबई| शहर से नजदीक बसे भिवंडी शहर की एक इमारत में भयंकर आग लग गई है। बताया जा रहा है कि इस इमारत में 150 से ज्यादा लोग फंसे हैं। ये इमारत भिवंडी में कासिमपुरा नाम की जगह पर है और इसमें कपड़े की फैक्टरी भी है।
हालांकि अभी प्रभावितों की संख्या स्पष्ट नहीं है लेकिन ऐसा अंदेशा है कि इनकी संख्या करीब 150 हो सकती है। फिलहाल रहत और बचाव कार्य चल रहा है और लगभग 50 लोगों को निकाला जा चुका है|
हम आप को बता दें कि इस इमारत में रिहायशी कमरे भी हैं। फिलहाल दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं लेकिन आग पर पूरी तरह से अब तक काबू नहीं पाया जा सका है।