मुंबई। फिल्म ‘लव गेम्स’ में अलीशा का किरदार निभाने वाली तारा अलीशा बेरी सैफ अली खान की कजिन हैं। दरअसल, तारा की मां और एक्स मॉडल रह चुकीं नंदिनी सेन के भाई ने शर्मिला टैगोर के कजिन से शादी की थी।
तारा का बॉलीवुड से एक और कनेक्शन हैं। तारा के पिता गौतम बेरी अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर के पहले पति हैं। मतलब सिकंदर खेर तारा के सौतेले भाई हुए।
27 साल की तारा ने अपना करियर साल 2011 में तेलुगू फिल्म ‘100%’ लव से शुरू किया था। तारा ने फिल्म ‘मस्तराम’ (2014) के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी।
इसके बाद उन्होंने ‘परफेक्ट गर्ल’ (2015) नाम की फिल्म में भी काम किया, जिसे क्रिटिक्स से काफी तारीफे मिली थीं।
फिल्मों के अलावा तारा ने कई शॉर्ट मूवीज और म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है।
छोटे परदे पर (एपिक चैनल) पर आने वाले अनुराग बासु के शो में भी तारा ने काम किया है।