इंदौर एकदिवसीय : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 248 रनों का लक्ष्य

इंदौर| शीर्ष बल्लेबाजों के स्तरहीन प्रदर्शन के बीच महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 92) की कप्तानी पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य रखा है। धौनी के अलावा अजिंक्य रहाणे (51) ने उल्लेखनीय पारी खेली और भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 247 रन बना सकी।

दूसरे ही ओवर में कैगिसो रबाडा की गेंद पर रोहित शर्मा (3) के क्लीन बोल्ड होने के बाद रहाणे ने शिखर धवन (23) के साथ 56 रन जोड़ पारी संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन इसके बाद भारतीय पारी ऐसी लड़खड़ाई की 124 रनों पर उसके छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। धवन को मोर्ने मोर्केल ने 59 के कुल योग पर ज्यां पॉल ड्यूमिनी के हाथों कैच कराया, जबकि विराट कोहली (12) दुर्भाग्यशाली रहे और रहाणे के साथ तालमेल की कमी की वजह से रन आउट हो पवेलियन लौटे।

100 रन के भीतर शीर्ष तीन बल्लेबाज गंवा चुकी भारतीय टीम की पारी आगे बढ़ाने कप्तान धौनी उतरे। धौनी और रहाणे से भारतीय दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। दोनों के बीच 20 रनों की साझेदारी भी हुई, लेकिन लगातार दूसरा अर्धशतक लगाने के बाद रहाणे इमरान ताहिर की बेहतरीन स्पिन गेंद पर बोल्ड हो गए। लेग विकेट से बाहर पटकी हुई गेंद पर रहाणे ने स्वीप का प्रयास किया, लेकिन गेंद फिरकी लेती हुई लेग स्टंप से जा टकराई। रहाणे ने 63 गेंदों में छह चौके लगाए।

रहाणे के जाने के बाद भारतीय पारी मुश्किल में नजर आने लगी थी, लेकिन सुरेश रैना के शून्य पर लौटने के साथ सम्मानजनक स्कोर भी दूर नजर आने लगा था लेकिन धौनी ने जिजीविषा दिखाते हुए बेहद धैर्य के साथ क्रीज पर अपने पैर जमाए रखे। धौनी ने भुवनेश्वर कुमार (14) और हरभजन सिंह (22) के साथ क्रमश: 41 और 56 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

19वें ओवर में मैदान में उतरे धौनी अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 86 गेंदों की अपनी बेहतरीन जुझारू पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए। धौनी की बदौलत भारतीय टीम ने आखिरी के 10 ओवरों में 82 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेल स्टेन ने सर्वाधिक तीन, जबकि मोर्ने मोर्केल और इमरान ताहिर ने दो-दो विकेट चटकाए। पिछले मैच के हीरो रहे रबाडा एकमात्र विकेट हासिल कर सके। ज्यां पॉल ड्यूमिनी पांच से अधिक की इकॉनमी से रन लुटाने वाले एकमात्र गेंदबाज रहे। भारतीय टीम कानपुर में हुआ पहला एकदिवसीय मैच हारकर पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com