कोपेनहेगेन। भारत की महिला स्टार बैडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल ने डेनमार्क ओपन के पहले दौर में थाईलैंड की बुसानान ओंगबुमरुं गफान को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। सायना के लिए हालांकि पहले दौर का मुकाबला आसान नहीं रहा और उन्हें तीन गेम तक खिंचे मैच में 69 मिनट संघर्ष करना पड़ा।
सायना ने बुसानान को 23-21, 14-21, 21-18 से हराया। पहले गेम से ही दोनों के बीच मुकाबला संघर्षपूर्ण रहने का आभास हो गया था। दोनों खिलाडियों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष हुआ। सायना जहां पहले गेम में सर्वाधिक लगातार चार अंक जुटा पाईं वहीं, बुसानान एक बार लगातार पांच अंक अर्जित करने में सफल रहीं। 21-21 तक गेम बराबर रहने के बाद सायना ने अंतत: धैर्य कायम रखते हुए आखिरी दो अंक ले लिए और पहला गेम जीतकर बढ़त ले ली।
दूसरे गेम में लेकिन बुसानान कहीं आक्रामक नजर आईं। 4-7 से पिछडऩे के बाद सायना 9-9 के स्कोर तक ही बुसानान का सामना कर सकीं। इसके बाद बुसानान ने तेजी दिखाते हुए 18-11 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली और अंतत: दूसरा गेम जीतकर मैच में बराबरी कर ली। तीसरे गेम में विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता सायना ने बुसानान की चुनौती स्वीकार करते हुए पहले 11-11 से स्कोर बराबर किया और लगातार पांच अंक हासिल करते हुए 18-12 की बढ़त ले ली और अंतत: गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।