मुंबई। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म ‘शानदार’ में बिकिनी पहनी है। उन्होंने बताया कि उन्हें इसके लिए अपने शरीर को छरहरा बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी और इसके लिए उन्होंने शूटिंग के दौरान काफी साइकिलिंग की।
आलिया ने ‘विजिट ब्रिटेन’ के बॉलीवुड ब्रिटेन-शानदार अभियान की शुरुआत पर संवाददाताओं से कहा, “वह लोकेशन इतनी खूबसूरत थी कि वहां साइकिलिंग करने में बहुत मजा आया। साइकिलिंग की मदद से मुझे छरहरी काया पाने में मदद मिली। खाली समय में भी मैं, शाहिद और ईशान (शाहिद के भाई) रोजाना व्यायाम करते थे।”
उन्होंने कहा कि वहां ताजी हवा में जॉगिंग और व्यायाम करने का मजा ही अलग था। इसके अलावा आलिया ने ब्रिटिश लोगों काफी मिलनसार बताया। विकास बहल द्वारा निर्देशित ‘शानदार’ फैंटम फिल्म्स और करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है।