लालू ने पीएम पर किया पलटवार कहा- मोदी है ब्रह्मपिशाच

पटना| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालू के शैतान वाले बयान पर राजद सुप्रीमो  लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी ने बिहार के लोगों का अपमान किया है। मुझे गाली दी है।पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए लालू ने कहा  कहा कि अगर वो शैतान है तो  पीएम मोदी ब्रह्मपिशाच है|

राजद प्रमुख लालू यादव ने  कहा, पीएम ने बिहार के दलित और पिछड़ों का अपमान किया है। वह प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं हैं। मैंने आरक्षण की बात की तो मुझे ‘शैतान’ कहा। मुझे ‘शैतान’ कहने वाले खुद ‘ब्रह्मपिशाच’ हैं। इनका इलाज हम जानते हैं, पीली सरसों और मिर्ची को जलाकर किया जाता है।लालू ने आगे कहा कि मोदी ने मेरे बहाने तमाम दलित और पिछडों को शैतान कहा है। दलितों और पिछडों की गोलबंदी से हताश आप शैतान के पीछे छुपने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा ‘बिहार का वंचित समाज देख रहा है कि प्रधानमंत्री मंहगाई, रोजगार और कालेधन पर चुप क्यों हैं। भागवत के बयान की भर्त्सना की हिम्मत दिखाओ।’ लालू ने कहा कि मोदी अपने मनगढंत बयान से बिहार को और अपमानित न करें।

गौरतलब है कि लालू के गौमांस वाले बयान पर पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा था कि लालू ने यदुवंशी समाज का अपमान किया है|लालू के बयान जिसमे उन्होंने ‘शैतान’ के प्रभाव में आकर गौमांस संबंधी टिप्पणी की थी। मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे हैरानी है कि शैतान को प्रवेश करने के लिए उनका (लालू) ही शरीर मिला। मैं जानना चाहता हूं कि शैतान को उनका (लालू का) पता कैसे मिला? शैतान को पूरे बिहार, भारत और पूरी दुनिया में उनको छोड़कर किसी और का शरीर नहीं मिला। और उन्होंने भी शैतान का ऐसे स्वागत किया जैसे कोई अपने रिश्तेदारों का करता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com