दिल्ली| टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार खिलाडी युवराज सिंह ने 2016 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जताई है| युवराज का मानना है कि वो जब तक खेल का मजा लेते रहेंगे, तब तक खेलते रहेंगे। फिलहाल उनका टारगेट अगले साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बनाना है।
युवराज ने कहा, ‘मैं सिर्फ खेलना और अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहता हूं और ऐसा करने की प्रेरणा मुझे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मिली है। अगर मुझे वापसी करने और भारत की ओर से खेलने का मौका मिला तो मैं ऐसा करने के लिए बेताब हूं। मैं वापसी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं।’
2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे युवराज आईपीएल-8 के सबसे महंगे क्रिकेटर थे, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस फीकी रही थी। इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 19.07 की एवरेज से कुल 248 रन बनाए थे। युवराज ने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2012 में और आखिरी वनडे दिसंबर 2013 में खेला था। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में सिलेक्शन की कोशिश कर रहे युवराज ने आखिरी टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ अप्रैल 2014 में खेला था।