टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गुरुवार को 25 साल के हो गए हैं। हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन करके बहुत ही जल्द अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग छाप बनाई है। वह मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में शामिल हैं। यही नहीं, पांड्या फिलहाल सक्रिय क्रिकेटर्स में सबसे स्टाइलिश खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हैं। हालांकि, पांड्या का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि हार्दिक और विवाद का क्या संबंध रहा है:
हार्दिक पांड्या ने दमदार प्रदर्शन करके जल्द ही टीम इंडिया में अपनी जगह स्थापित की। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई बेहतरीन प्रदर्शन किए और इसके बाद हार्दिक की तुलना महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव से होने लगी। पूर्व क्रिकेटर्स को यह अच्छा नहीं लगा क्योंकि तभी हार्दिक के प्रदर्शन में गिरावट आने लगी। खुद कपिल देव ने हार्दिक को सलाह दी और तुलना के विवाद को बढ़ा दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने सभी से गुजारिश की थी कि कपिल देव से उनकी तुलना नहीं की जाए और उन्हें हार्दिक पांड्या ही रहने दें।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में हार्दिक पांड्या का ऋषभ पंत से विवाद हुआ। दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में हार्दिक पांड्या की गेंद पर ऋषभ पंत ने एक हाथ से छक्का जमा दिया। इस पर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर अपना आपा खो बैठे और युवा बल्लेबाज को खरीखोटी सुना दी। ऋषभ ने भी हार्दिक को उल्टा जवाब दे दिया। यह विवाद तब बढ़ गया। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के बीच किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ और यह मामला मैच खत्म होने के साथ ही समाप्त हो गया।
बीआर आंबेडकर पर एक ट्वीट करके फंस गए थे हार्दिक पांड्या। इस ट्वीट में आंबेडकर की आलोचना हुई थी जबकि उनके समुदाय के लोगों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई गई थी। पांड्या ने अपने ट्विटर टाइमलाइन पर पोस्ट किया, ‘कौन आंबेडकर??? वही क्या जिसने दोगला कानून और संविधान बनाया या वो जिसने आरक्षण नाम की बीमारी देश में फैलाई।’ इस पर राजस्थान कोर्ट ने हार्दिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात भी कही थी। हार्दिक इस पर आलोचनाओं से घिर गए थे। हालांकि, कुछ समय के बाद स्पष्ट हुआ कि हार्दिक के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह ट्वीट नहीं किया गया था।
हार्दिक पांड्या इंग्लैंड दौरे पर भी जमकर ट्रोल हुए थे। टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं चल रहा था। तब हार्दिक ने अभ्यास करने के बजाय घूमने के समय का एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इसके बाद सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह ने भी भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना करते हुए कहा कि वह अभ्यास पर कम समय बिता रहे हैं। हार्दिक पांड्या को फैंस से भी खरीखोटी सुनना पड़ी।