दिल्ली|नाइजीरिया के दो पूर्वोत्तर राज्यों में आत्मघाती हमलावरों ने कम से कम 40 लोगों को मार डाला| आत्मघाती हमलावरों ने दो मस्जिदों में भी ब्लास्ट को अंजाम दिया|सेना के प्रवक्ता कर्नल सैनी उस्मान ने बताया कि सभी हमलावर मारे गए। उन्होंने बताया कि पहले बोकोहराम के इस्लामिक चरमपंथियों ने पूर्वोत्तर राज्य योबे में देर रात को ग्रामीण इलाके में सेना के एक शिविर पर हमला किया, लेकिन सैनिकों ने यह हमला नाकाम कर दिया और कम से कम 100 विद्रोहियों को मार गिराया।
इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब सभी लोग मस्जिद में प्रार्थना करने आए थे। मस्जिद के पास में रहने वाले निवासी इब्राहिम मुसा ने संवाददाता को बताया कि परिसर के अंदर एक महिला को विस्फोटक समाग्री के साथ पकड़ा गया। इस्लामिक स्टेट और बोको हराम की बढ़ती ताकतों से आस-पास के निवासी काफी डरे-सहमे हैं। पिछले 6 साल में दर्जनों विस्फोट की वजह से दामातुरू की स्थिति में काफी हलचल पैदा हुई है।
मई माह में राष्ट्रपति मोहम्मदु बुहारी ने पद ग्रहण करने के बाद, छह साल से चल रहे इस्लामिक विद्रोह को रोकने की अपील की थी लेकिन चरमपंथियों ने हमले तेज कर दिए। एमनेस्टी इंटरनेशनल के अनुसार, इस हिंसा में कम से कम 20,000 लोगों की जान जा चुकी है।