पटना| बिहार चुनाव की सरगर्मिया बढती जा रही है| जिसमे लालू और अमित शाह की जुबानी जंग दिन ब दिन बढती जा रही है| प्रधानमंत्री मोदी की आज बिहार में रैली के चलते राजद सुप्रीमो लालू ने प्रेस वार्ता में कहा अमित शाह नरेंद्र मोदी को धकेलकर खुद प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। लालू यादव ने कहा कि जबसे चुनाव की घोषणा हुई है। दिल्ली के बड़े-बड़े मंत्री पटना में डेरा जमाए हैं। वे होटलों में पड़े हैं, उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है। चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टरों की लाइन लगा दी है, लेकिन इससे कोई फायदा होने वाला नही है|
राजद प्रमुख लालू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी अगर आरक्षण के साथ नहीं हैं तो वह नकली पिछड़ा हैं। लालू ने कहा कि हर राज्य की आबादी के अनुपात में आरक्षण होना चाहिए। लालू ने दावा किया कि पीएम मोदी की लिखी पुस्तक ‘करमयोग’ में मोदी का कहना है मैला ढोना, कचरा उठाना, इत्यादि काम दलित अपनी मर्जी से करता है क्योंकि इससे दलित को अध्यात्मिक सुख शांति मिलती है। दलित भाई मोदी से पूछना चाहता है कि अगर मल मूत्र साफ करने और कचरा उठाने से सुख शांति मिलती है तो मोदी खुद ये काम क्यों नहीं करते और मोहन जी से भी कराते|
लालू ने कहा कि आरएसएस नफरत फैलाने की फैक्ट्री है। आरक्षण के विरोध में जब मोहन भागवत कुछ बोलते हैं तो पीएम मोदी उसके बारे में क्यों कुछ नहीं कहते हैं। मोदी मोहन भागवत की निंदा करें या निकालें। इसके अलावा भाजपा के दसवी और बारवी पास को लैपटॉप व स्कूटी देने वाले बयान पर कहा कि दिल्ली में हाई फाई, थिंक टैंक जिसको बोलते हैं,बिहार को देखते रह जाएंगे। कह रहे हैं कि हम रंगीन टीवी देंगे, लैपटॉप देंगे, लोन देंगे बिना ब्याज के, पिछला क्लियर करो पहले।