जम्मू कश्मीर: बीफ पार्टी देने वाले विधायक को भाजपा विदायको ने सदन में पीटा

श्रीनगर|बीफ विवाद थमने का नाम नही ले रहे है| जम्मू कश्मीर में विधान सभा में तीन दिन से मचे घमासान में सदन के अन्दर जो हुआ वो बेहद ही शर्मनाक है| आज का दिन लोकतान्त्रिक देश में काला दिन के रूप में लिखा जायेगा|

जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायकों ने एक दिन पहले गौमांस पार्टी आयोजित करने वाले निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीटा। भाजपा विधायकों ने जैसे ही राशिद को पीटना शुरू किया, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के कई विधायक उन्हें बचाने के लिए दौड़े। लांगेट से विधायक राशिद ने कल यहां विधायक होस्टल के लॉन में गौमांस पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान मेहमानों को गौमांस कबाब, रिस्तास (मांस के कोफ्ते) और गौमांस की पैटी परोसी गईं थीं।

लंगेट से विधायक राशिद ने कहा , ” सदन में कश्मीर में बीफ़ खाने और बेचने पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए लाए गए मेरे विधेयक पर चर्चा होनी थी| जैसे ही मैं बोलने के लिए खड़ा हुआ भाजपा विधायक रविंद्र रैना ने मेरे साथ मारपीट की| भाजपा के अन्य विधायकों ने उनका साथ दिया|” विपक्षी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के विधायकों ने इस घटना का विरोध किया|राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विधायक पर ‘दादरी’ की तरह हमला किया गया|

मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि एक विधायक के साथ इस तरह का बर्ताव ठीक नहीं है। उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने भी सदन के भीतर इस तरह की घटना पर खेद जताया, लेकिन उन्होंने एमएलए हॉस्टल में बीफ़ पार्टी के आयोजन पर भी एतराज़ जताया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com