पलटवार: तेजस्वी ने पूछा, चिराग बताएं रामविलास ने हलफनामे में कौन सी पत्नी का लिखा नाम

बिहार। बिहार चुनाव में पहले चरण का मतदान जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। हलफनामे को लेकर उठे विवाद और बयानबाजी पर अब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान से सवाल किया है।

उन्होंने पलटवार करते हुए कहा है कि चिराग पासवान यह बताएं कि रामविलास पासवान के चुनावी हलफनामे में कौन सी पत्नी का नाम लिखा गया है, जिदके बाद वह जवाब देंगे।

गौरतलब हो, चिराग पासवान ने मंगलवार को आरजेडी प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा था कि हलफनामा देखने के बाद उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि लालू प्रसाद का सबसे बड़ा बेटा कौन है। यहाँ बता दें, चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में लालू प्रसाद के बड़े बेटे की उम्र 25 साल है जबकि छोटे बेटे तेजस्वी की उम्र 26 साल है। जिसके बाद से सभी उनपर हमला कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com