पटना|किशनगंज जिला प्रशासन ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तहादुल मुस्लेमीन (एआईआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी पर कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के सोंथा हाट में सोमवार को एक चुनावी सभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
ज्ञात हो कि एमआईएम के विवादास्पद नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने गुजरात दंगों में कथित रूप से शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘जालिम’ और ‘शैतान’ कहा है। अकबरुद्दीन ने रविवार को बिहार के किशनगंज में एक चुनावी सभा में कहा, ‘मोदी जालिम और शैतान हैं और 2002 के गुजरात दंगों के लिए जिम्मेदार हैं।’ जिसके चलते किशनगंज के एसपी राजीव रंजन ने एमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी की गिरफ्तारी का आदेश मंगलवार को जारी किया|
कोचाधामन के बीडीओ मृत्युजंय कुमार की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है| उनपर कई नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगा है|एसपी राजीव रंजन ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ओवैसी की सभा पर नजर रखी गयी थी और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी हुई थी|