विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के सत्ताधारी पार्टी के तीन नेताओं के अपहरण की खबर है। माओवादियों पर अपहरण का शक जाहिर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अपहरण विशाखापट्टनम जिले से किया गया है।
ज्ञात हो कि अपरहण हुए तीनों नेता तेलगू देश पार्टी के हैं। जिसकी सुई माओवादी संगठनो की तरफ है | शंका जाहिर की जा रही है कि संवेदनशील जगहों पर बॉक्साइट की माइनिंग अपने अधीन करने के टीडीपी सरकार के फैसले के विरोध में इस घटना को अंजाम दिया गया है।अपहृत किए गए नेताओं के नाम मामिदी बलया पदाल, मुक्काला महेश और वेंदालाम बलया बताए जा रहे हैं। उन्हें कोथागुड़ा गांव में उनके घर से अगवा किया गया है।सरकार के बॉक्साइट माइनिंग प्लान के विरोध में माओवादी अपनी गतिविधियों को तेज करते जा रहो हैं। वामपंथी दलों ने भी सरकार की योजना का विरोध किया है।