पणजी। ‘पीकू’ फिल्म के लिए खूब वाहवाही लूटने वाले निर्देशक शूजीत अब राजनीति पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। शूजीत ने यह बात यहां शनिवार को नेशनल फिल्म डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन (एनडीएफसी) की ओर से आयोजित फिल्म बाजार के एक सत्र में कही।
उन्होंने कहा, “मैं रोमांच से भरी कई राजनीति फिल्में बनाने की तैयारी कर रहा हूं और अगर लोग इनकी रिलीज में रोड़े अटकाएंगे, तो मैं उन्हें अपनी पिछली फिल्में-‘यहां’ और ‘मद्रास कैफे’ दिखाऊंगा।”
शूजीत की ‘यहां’ फिल्म तनावपूर्ण क्षेत्र कश्मीर की एक प्रेम कहानी लिए थी, वहीं ‘मद्रास कैफे’ में उन्होंने 1991 में हुई राजीव गांधी की हत्या के कारणों को बताने की कोशिश की थी।
शूजीत फिलहाल ‘आगरा का डाबरा’ फिल्म बनाने में व्यस्त हैं, जिसमें आयुषमान खुराना और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा वह जॉन अब्राहम को लेकर ‘1911’ फिल्म का निर्देशिन कर रहे हैं।