मुंबई| फिल्म ‘क्वीन’ से सुर्खियों में आए डायरेक्टर विकास बहल एक बार फिर एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ फिल्म में काम कर सकते हैं। विकास ने कंगना को अपनी आगामी फिल्म के लिए अप्रोच किया है।
विकास की इस फिल्म में कंगना एक शेफ का किरदार निभा सकती हैं। जिसके लिए ‘क्वीन’ कंगना को खाने की अलग-अलग टेक्निक्स सीखने के लिए खास ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी। अगर ऐसा हुआ तो ये दोनों एक बार फिर एक साथ काम कर के धमाल मचा सकते हैं।
सूत्रों की माने तो यह जोड़ी काफी वक्त से फिल्म से जुड़ी दूसरी बारीकियों के बारे में डिस्कस कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ‘कंगना और विकास के फि़ल्म के बारे में पहले से ही कुछ डिटेल्स मौजूद हैं। खासकर ‘शानदार’ की रिलीज़ के बाद से। उन्होंने फिल्म की डिटेल्स के बारे में अभी कोई भी खुलासा नहीं किया है।