मुंबई। देश में बढ़ी हुई असहिष्णुता को लेकर साहित्यकारों, कलाकारों और वैज्ञानिकों द्वारा सम्मान वापसी के दौर के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि किसी भी मुद्दे को लेकर व्यक्तिगत होने की जरूरत नहीं, बल्कि इसका समाधान निकालने की जरूरत है।
करीना का कहना है कि सम्मान लौटाना किसी समस्या का समाधान नहीं है। किसी भी मामले को व्यक्तिगत रूप से लेने के बजाय उसका समाधान कैसा हो, इस पर विचार करना चाहिए। यह व्यक्तिगत नहीं बल्कि राष्ट्र का विषय है।
इस देश में असहिष्णुता के मुद्दे को लेकर कुछ फिल्मी हस्तियों द्वारा सम्मान लौटाने का हवाला देने के मामले पर करीना ने कहा है कि मैंने अभी तक कोई सम्मान वापस नहीं किया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र के मामले में युवाओं की सारी विभिन्न प्रतिक्रियाएं उन्हें प्रेरणा देती हैं।