इस संबंध में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ज्यादातर कार्यक्रमों में वहां उपस्थित जनसमुदाय की फोटो लेते हैं और इस कार्यक्रम में भी वह वहां उपस्थित बच्चों की फोटो ले रहे थे ना कि करीना के साथ सेल्फी।
गौरतलब है कि रायपुर में बाल अधिकार सम्मेलन सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर यूनिसेफ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थीं। जब करीना मंच पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बगल में बैठीं तो मुख्यमंत्री ने मोबाइल निकाल करीना के साथ सेल्फी ली।
मुख्यमंत्री द्वारा मातृशक्ति आधारित कार्यक्रम में सेल्फी फोटो लेना कांग्रेस को नागवार गुजरा और पार्टी ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि राज्य के किसान आत्महत्या कर रहे हैं और मुख्यमंत्री अभिनेत्री के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रमन सिंह और अभिनेत्री करीना कपूर ने राज्य के 36 विभिन्न स्कूलों की 31 प्रतिभावान बालिकाओं और पांच शिक्षिकाओं को छत्तीसगढ़ रत्न अलंकरण से सम्मानित किया।