मैड्रिड। शनिवार को ला लीगा में स्पेन की दो दिग्गज टीमें, बार्सिलोना और रियल मैड्रिड ‘एल क्लासिको’ में आमने-सामने होंगी। इस मैच में बार्सिलोना के दिग्गज स्टार लिओनेल मैसी जो कि फिट होने के दो महीनों बाद वापसी कर रहे हैं। इस मैच के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।
गौरतलब हो, बीते सप्ताह पेरिस में आतंकवादी हमला हुआ था। उस दौरान भी फ़ुटबाल मैच खेला जा रहा था। ऐसे में खास सतर्कता बरती जा रही है। वहीँ संभावना यह भी है, अधिक सुरक्षा प्रबंधों से मैच का मजा किरकिरा न हो जाए।
दरअसल, पेरिस में विभिन्न जगहों पर हुए आतंकवादी हमलों के कारण रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच सांतियागो बेर्नाबियू स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के लिए सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया गया है। फुटबॉल के दीवानों के बीच बहुप्रतीक्षित इस मैच को करीब 50 करोड़ लोगों के टीवी पर देखे जाने की उम्मीद है जबकि दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर मैसी के इस वापसी मुकाबले में पहले सभी की निगाहें उन्हीं पर लगी थीं लेकिन भारी सुरक्षा के कारण अब सभी की चिंता इस अहम मुकाबले को सुरक्षित तरीके से कराने पर अधिक हैं। स्पेनिश सरकार ने इस मैच में पूरी सुरक्षा का भरोसा जताया है।
स्टेडियम में करीब 2,400 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी और स्टेडियम के अंदर और बाहर तिहरी सुरक्षा व्यवस्था के कारण यहां आने वाले दर्शकों और खिलाडिय़ों के लिए यह जरूर एक अलग माहौल में होने वाला मैच होगा जबकि इसके आयोजकों के लिए फिलहाल सभी की सुरक्षा ही प्राथमिकता है।