रोमांटिक नहीं सख्त हूं : शाहरूख खान

मुंबई। आमतौर पर शाहरूख खान की इमेज रोमांटिक हीरो की है। पर उन्होंने इसे ब्रेक किया है।शाहरूख कहते है कि वह बेहद सख्त है न कि रोमांटिक।

गौरतलब हो, शाहरुख को ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी रोमाटिंक फिल्मों में खूब पसंद किया गया।

उनका कहना है कि वह रोमांटिक नहीं बल्कि सख्त हैं। उन्होंने कहा कि, “मैं बाहर से नरम और प्यारा दिखता हूं, लेकिन अंदर से उतना ही सख्त और कठोर हूं। मैं किसी एक्शन अभिनेता से अधिक एक्शन वाला हूं जबकि हमारे निर्देशक रोहित शेट्टी दिखते सख्त हैं, लेकिन हैं रोमांटिक।”

शाहरुख का मानना है कि रोमांटिक दिखना टीम के प्रयास का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि, “मैं अपनी रोमांटिक छवि को बनाए रखने के लिए कुछ नहीं करता। यह इसलिए, क्योंकि जब भी मैं रोमांटिक गीत करता हूं, हर कोई उसमें योगदान देता है। जैसे रोहित शेट्टी गीत को व्यापक रूप में ‘गेरुआ’ बनाना चाहते थे, तो प्रीतम (संगीतकार) ने सर्वश्रेष्ठ रोमांटिक धुन दी है।”

फिल्म दिलवाले 18 दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है। इसमें शाहरुख और काजोल पांच साल बाद साथ नजर आएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com