तिहाड़ जेल पहुंचा छोटा राजन, बढाई गई सुरक्षा

नयी दिल्ली। दिल्ली का तिहाड़ जेल अब अंडरवर्ल्ड माफिया छोटा राजन का आशियाना है। जिसके चलते जेल के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह फैसला अंडरवर्ल्ड माफिया छोटा राजन के यहां आने के बाद लिया गया है। गुरुवार को अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ की जेल नंबर दो में भेज दिया था।

तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेल प्रशासन से इलाके की जबरदस्त निगरानी करने और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा गया है। इस काम में अलग-अलग जेलों के लिए 10 प्रधान वार्डर, 10 वार्डर, एक उपाधीक्षक और दो सहायक अधीक्षकों की एक टीम को लगाया गया है।

पुलिस महानिदेशक ने जेल कर्मियों को चेतावनी दी है कि सुरक्षा के साथ कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अदालत ने राजन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कड़ी सुरक्षा वाले तिहाड़ जेल भेजा है। क्योंकि सीबीआई ने महाराष्ट्र में राजन के खिलाफ दर्ज सभी 71 मामलों की जांच कर रही है।

जेल अधिकारी ने बताया कि राजन ने अपने आगंतुकों की सूची में अपनी पत्नी और मुंबई के एक दोस्त का नाम दर्ज कराया है। जेल के बाहर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवानों ने भी चौकसी बढ़ा दी है।

विदित हो, छोटा राजन उर्फ राजेंद्र सदाशिव निखलजे 27 साल तक फरार रहने के बाद इंडोनेशिया में पकड़ा गया था। उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा था। 55 वर्षीय इस गैंगस्टर को फर्जी नाम पर अपना पासपोर्ट हासिल करने के मामले में सीबीआई की हिरासत में भेजा गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com