कोच्चि। दक्षिण भारतीय फिल्मो के जाने-माने फिल्मकार एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनकर उभरी और इसने अब अंतर्राष्ट्रीय वितरकों का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है। यूरोप में रहने वाले वितरकों में फिल्म के अधिकार को खरीदने के लिए मारा-मारी देखी जा रही है।
‘बाहुबली’ के अंतर्राष्ट्रीय अधिकार पहले से ही लैटिन अेमरिका और चीन में खरीदे जा चुके हैं। फिल्मकार और यूरोपीय वितरक पियरे एसोलिन ने यहां कहा, “यूरोप में ‘बाहुबली’ की मांग बहुत अधिक है।
इससे पहले किसी भी फिल्म के लिए ऐसी मांग नहीं देखी गई। कई वितरक तो इसके अधिकार खरीदने के लिए आपस में मारा-मारी कर रहे हैं। यह भारतीय फिल्मों के नजरिए से वास्तव में अच्छा है।”
एसोलिन ने कहा, “फिल्म बाजार समय की जरूरत है। इससे फिल्मों के लिए अंतर्राष्ट्रीय वितरकों को खोजने में मदद करता है। मैं आश्वस्त हूं कि ऐसी कई हिदी फिल्में हैं, जो अन्य देशों में प्रदर्शित करने योग्य हैं।”