चेन्नई। तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हैं। यहाँ मरने वालों की संख्या 71 के पार पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि बीती रात 27 सेंटीमीटर बारिश हुई। जिसकी वजह से कई इलाके इस कदर पानी भर गया है कि स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में वोट उतार दिए हैं। जिसके जरिये लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही लोगों को राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है।
तमिलनाडु के साथ पुड्डुचेरी में भी प्रशासन ने बारिश के चलते राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है। राज्य में होने वाली मेडिकल और एमसीए की परीक्षाओं को भी अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। वहीं, तमिलनाडु की बीजेपी ईकाई ने कहा है कि पीएम के देश लौटने के बाद वह राज्य में बारिश से हुए नुकसान पर एक विस्तृत रिपोर्ट उन्हें सौपेगी। राज्य के कई नेताओं ने नुकसान से उबरने के लिए मुआवजे की मांग की है।