न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून इस सप्ताह उत्तर कोरिया का दौरा करेंगे। यह संयुक्त राष्ट्र के किसी भी महासचिव की पिछले 20 वर्षो से भी अधिक समय में उत्तर कोरिया की पहली यात्रा होगी। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी ‘योनहप’ ने संयुक्त राष्ट्र के उच्च स्तरीय सूत्र के हवाले से बताया कि बान इस सप्ताह के अंत में उत्तर कोरिया का आधिकारिक दौरा करेंगे। हालांकि, अभी इस दौरे की निश्चित तारीख स्पष्ट नहीं है।
इस दौरे की पुष्टि के लिए रविवार शाम संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता कार्यालय से संपर्क साधा गया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। यदि बान की मून उत्तर कोरिया के दौरे पर जाते हैं तो वह उत्तर कोरिया का दौरा करने वाले संयुक्त राष्ट्र के तीसरे महासचिव होंगे। इससे पहले 1979 में कर्ट वॉल्डहाउम और 1993 में बुतरस बुतरत-घाली संयुक्त राष्ट्र महासचिव के तौर पर उत्तर कोरिया का दौरा कर चुके हैं।