पेरिस। पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के दो दिन बाद फ्रांस के लड़ाकू विमानों ने सीरिया के रक्का में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को निशाना बनाकर दस हवाई हमले किए।
फ्रांस के रक्षा मंत्रालय ने इस मामले पर कहा, ”संयुक्त अरब अमीरात और जॉर्डन में दस लड़ाकू विमानों ने आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए और कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरु की गई। आईएस के ठिकानों पर बीस बम गिराये गये।”
उन्होंने कहा कि हवाई हमले की इजाजत शाम को ही ले ली गई थी। मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी सेना के साथ मिलकर किये गए इस अभियान में आईएस के कई ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया गया, जिनमें आईएस का एक कमांड सेंटर, गोला बारूद का एक डिपो और लड़ाकों का शिविर भी शामिल है।
रक्का शहर आईएस का गढ़ माना जाता है। बीते शुक्रवार की रात को पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के बाद फ्रांस की आईएस के खिलाफ यह पहली कार्रवाई है। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने शुक्रवार को पेरिस में हुए हमलों को आईएस की तरफ़ से युद्ध की घोषणा करने वाला हमला करार दिया था। इन हमलों में 128 लोग मारे गए थे और आईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।