जम्मू। बीते दिनों जम्मू के उधमपुर में बीएसएफ बस पर हमले के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने पाकिस्तानी आतंकियों की हमले में मदद की थी। दोनों को एनआईए ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर पकड़ा। एनआईए उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
इनके बारे में जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नावेद ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फैयाज अहमद उर्फ फैयाल वेल्डर और खुर्शीद अहमद के रूप में हुई है। फैयाज ने ही दक्षिण कश्मीर के कुलगाम से नावेद और मोमिन को लेकर निकले ट्रक को उधमपुर तक पहुंचाने में मदद की थी।
फैयाज ट्रक के आगे मारुति 800 को लेकर आगे चल रहा था। वह रास्ते में लगे नाकों के बारे में ट्रक चालक फैयाज अहमद उर्फ सेठा को जानकारी दे रहा था। फैयाज के घर में ही हमले की योजना बनाई गई थी। हमले से पहले आतंकी उसके घर में ही रूके थे। गिरफ्तार आरोपियों के तार लश्कर से जुड़े हुए हैं।