जोधपुर। अपनी फिल्म एयरलिफ्ट की शूटिंग से कुछ दिनों की छुट्टी लेकर परिवार वालो के साथ दीवाली मानाने मुंबई पहुंचे अक्षय कुमार एक बार फिर फिल्म की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंच चुके है।
इस फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग जोधपुर में चल रही है। इसी को पूरा करने के लिए अक्षय जोधपुर वापस आ गए है। वे जोधपुर अपनी पूरी फैमली के साथ पहुंचे थे। हवाई अड्डे पर बड़ी तादात में अक्षय के फेन्स ने उनका स्वागत किया। फिल्म की कहानी कुवैत में इराक हमले के दौरान फंसे हुए भारतीयों को बचाकर वहां से निकलने की है। फिल्म की शूटिंग जोधपुर के एक निजी स्कूल में की जा रही है।
आपको बता दे कि अक्षय हवाई अड्डे पर अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटी नितारा और बेटे आरव के साथ नजर आये। तीनो काफी सिंपल कपडे पहने हुए थे। वही अक्षय कुमार हल्की हल्की दाढ़ी वाले लुक में दिखाई दिए। वे यहाँ से उम्मेद भवन पैलेस की और निकल गए। फिल्म एयर लिफ्ट में अक्षय के साथ निम्रित कौर भी नजर आएँगी। वे इससे पहले लंच बॉक्स जैसी फिल्म कर चुकी है।