पटना। बिहार में बड़ी जीत के बाद नितीश कुमार के शपथ-ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और उपाध्यक्ष राहुल गाँधी शामिल हो सकते हैं। इनके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पटना में अगले हफ्ते आयोजित होने वाले इस समारोह में शिरकत कर सकते है।
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की माने तो समारोह में राहुल गाँधी के जाने की पूरी संभावना है। वहीँ, आम आदमी पार्टी के एक पदाधिकारी के मुताबिक, केजरीवाल अगले हफ्ते आयोजित होने जा रहे नीतीश कुमार के शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय को अभी न्योता नहीं दिया गया है।
विदित हो, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल ने राज्य की जनता से जोरदार अपील की थी कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता में वापस आने की खातिर वोट करें।
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा था कि नफरत की राजनीति के खात्मे के लिए बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार जरूरी है। केजरीवाल ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे महागठबंधन को अपना समर्थन देने की घोषणा भी की थी।