मुंबई| बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है| यह फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई है औऱ इसका पूरा फायदा बॉक्स ऑफिस पर दिख रहा है|
दो दिनों में इस फिल्म ने करीब 71.38 करोड़ की कमाई कर ली है| पहले दिन फिल्म ने 40.35 करोड़ की कमाई की और दूसरे दिन 31.03 करोड़ की कमाई की| कुल मिलाकर यह फिल्म अब तक 71.38 करोड़ कमा चुकी है| ऐसी उम्मीद की जा रही है की यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर लेगी|
यहां देखने वाली बात है कि सलमान खान की इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने के पहले दिन की कमाई से ज्यादा प्रेम रतन धन पायो के दूसरे दिन की कमाई है| ‘बजरंगी भाईजान’ ने पहले दिन 27 करोड़ की कमाई की थी और यह ‘प्रेम रतन धन पायो’ से पहले यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म थी|
गौरतलब है कि पहले दिन की कमाई के मामले में इस फिल्म ने किंग खान शाहरूख और आमिर खान को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है| बॉलीवुड के अब तक के इतिहास में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड शाहरूख खान की फिल्म ‘हैपी न्यू ईयर’ के पास था|
किंग खान की इस फिल्म ने पहले दिन 44.97 करोड़ की कमाई की थी| ‘प्रेम रतन धन पायो’ शाहरूख की इस फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है क्योंकि 40 करोड़ नेट कमाई इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने की है| अभी तमिल और तेलगू वर्जन की कमाई का इंतजार है|
इतना ही नहीं सलमान खान कमाई के मामले में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने से भी आगे निकल गए हैं| आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ ने पहले दिन 38 करोड़ की कमाई की थी| दबंग खान की इस फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ की कमाई करके ‘पीके’ को भी पीछ छोड़ दिया है|
इस फिल्म को भारत में 4500 स्क्रीन्स पर तो वहीं ओवरसीज में 1100 यानि कुल 5600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है| सलमान अभिनीत फिल्म में सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, अरमान कोहली और स्वरा भास्कर मुख्य भूमिका में हैं|