लंदन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय ब्रिटेन दौरे के पहले दिन दोनों पक्षों द्वारा प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद भारत व ब्रिटेन ने आज एक असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने वार्ता के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ एक साझा बयान जारी करते हुए कहा, “आज हमने एक असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह हमारे पारस्परिक विश्वास का प्रतीक है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की भागीदारी के लिए ब्रिटेन के जोरदार समर्थन के लिए मोदी ने कैमरन को धन्यवाद दिया।
अपनी तरफ से कैमरन ने कहा कि सबसे पुराना व सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत व ब्रिटेन स्वाभाविक साझेदार हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन व भारत आर्थिक, रक्षा व वैश्विक साझेदारी को मजबूत करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान, दोनों पक्षों द्वारा पारस्परिक निवेश व रक्षा सहयोग पर कई समझौतों पर हस्ताक्षर करने की संभावना है।