संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को तुर्की जाएंगे। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
दुजारिक ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र महासचिव तुर्की में शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे वैश्विक नेताओं के साथ कार्यकारी सत्रों में हिस्सा लेंगे, जिसमें विकास एवं जलवायु परिवर्तन, विकास रणनीतियों, रोजगार, आतकंवाद और शरणार्थी संकट जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।”
आगे उन्होंने कहा, “महासचिव बान की मून तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एडरेगन सहित जी-20 सम्मेलन में शामिल अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी शामिल होंगे।”
प्रवक्ता ने बताया कि महासचिव 16 नवंबर को वापस न्यूयॉर्क पहुंच जाएंगे।