सिडनी| आपने कई बार समुद्र की सुनामी देखी होगी, लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में बादलों की सुनामी दिखाई दी| इसे देखने के बाद लोग अवाक हो गए| दरअसल, सिडनी के आसमान में अचानक समुद्र के ऊपर काले गहरे बादल छा गए। इस दौरान कई इलाकों में जोरदार बारिश भी हुई। इस पूरे मंजर का वीडियो देखकर आप भी चकित हो जाएंगे।