नई दिल्ली। वैवाहिक जीवन के सुखद अहसास को पाने के लिए कैंसर से पीडित एक चीनी युवक ने सेक्स डॉल से ही शादी करने का फैसला किया। जी हाँ, यह हकीकत है।
इन दिनों, चीन का रहने वाले एक 28 साल का युवक सुर्खियों में है। इस व्यक्ति को कैंसर था, लेकिन मरने से पहले शादी करने की ख्वाहिश थी। ऐसे में इस युवक ने शादी के लिए सेक्स डॉल को सेलेक्ट किया।
युवक का कहना है कि कैंसर के कारण कुछ दिनों बाद मेरी मौत हो जाएगी। मैं अपने पीछे किसी को रोने के लिए नहीं छोडऩा चाहता था। इस कारण से मैंने इस डॉल से शादी करने का प्लान किया।
इतना ही नहीं, शादी के बाद इस शख्स ने वेडिंग फोटोशूट भी कराए। इस फोटोशूट में वह किसी तस्वीर में डॉल के हाथों को चूमता हुआ नजर आ रहा है, तो किसी में गले लगाते हुए दिख रहा है। चीन के सोशल मीडिया पर इस कपल का वेडिंग फोटोशूट खूब वायरल हुआ।
चीन के बीजिंग में रहने वाल एक आदमी मरने से पहले फैंसी वेडिंग शूट पहनना चाहता है। इसलिए वह 5,000 पौंड में एक डॉल खरीदा। 28 साल का यह व्यक्ति अपने इस प्लास्टिक की दुल्हन को तैयार किया और उसके साथ डांस किया।
यह बिल्कुल अजीब स्टोरी है लेकिन सचमुच यह व्यक्ति एक डॉल अपनी शादी की इच्छा की पूर्ति के लिए खरीदा। क्योंकि वह मरने के बाद अपने पीछे विलाप करने के लिए विधवा को नहीं छोडऩा चाहता।