मुम्बई। ‘बिग बॉस 9’ से अभिनेत्री युविका चौधरी एलीमिनेट हो गई। कारण, युविका इस शो में पहले दो हफ्ते तक चुप-चुप रहती थी और कोई भी निर्णय नहीं ले पाती थी। इस वजह से उन्हें वोट कम मिले और वो बाहर भी हो गई जिससे प्रतिभागियों को एक बड़ा झटका लगा।
वहीं युविका का कहना है कि घर में उन्होंने एक शानदार सफर तय किया। उन्होंने साल 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू भी किया था जिसमें अभिनेता शाहरुख खान भी अपनी मुख्य भूमिका में थे।
उधर ऋषभ की शो में वाईल्ड कार्ड इंट्री हुई थी। वे अनेक बार युविका के साथ बात करते दिखाई भी दिए थे। उन्होंने यह भी पूछा था कि वो उनके बारे में क्या विचार रखती है। प्रिंस ने कुछ ही दिन पूर्व युविका को दिल के शेप का एक परांठा बनाकर उन्हें प्रपोज भी किया था। परन्तु युविका ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। प्रिंस ने शो के होस्ट सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान के सामने भी इस बात को माना था कि वो युविका को बहुत पसंद करते है।
इसके अलावा, अमन और किश्वर की कपल शुरूआती दिनों में बंधन में बंधी थी। जब ऋषभ की घर में एन्ट्री हुई थी तो एक टास्क के दौरान ऋषभ घर के अतिथि थे और शेष घरवालों को उन्हें अपने कार्यो से खुश भी करना था। जब ऋषभ ने पानी मांगा था तो किश्वर ने पानी में थूका था इस वजह से सलमान ने घरवालों को कड़ी फटकार लगाई, फिर किश्वर ने कहा कि उस वक्त सबने मेरा साथ दिया और सलमान सर के सामने सबने इंकार भी कर दिया था।
किश्वर ने सीधे तौर पर अमन का नाम लिया। इस बात से अमन चिढ़ गये और उन्होंने कहा कि उन्होंने थूका नहीं था बस एक्टिंग की थी। फिर दोनों की बहस हुई थी। वहीं, रिमी लगातार ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर जाने की गुहार लगा रही थी। अब मंदाना भी लगातार ‘बिग बॉस’ से कह रही है कि वो इस घर में नहीं रह सकती और उन्हें इस घर से बाहर भी जाना है।
‘प्रेम रतन धन पायो’ टीम संग घर पहुंचे सलमान
सलमान ने की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ टीम संग घर में एन्ट्री की। सलमान सहित अभिनेत्री सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और फिल्म के अनेक सदस्यों ने घर में एन्ट्री की। वे घरवालों के लिए दीवाली के अवसर पर मिठाई लेकर गये थे। घरवालों ने फिल्म की टीम संग बहुत मस्ती भी की। इस तरह सलमान और सोनम ने घरवालों के लिए जलेबी भी बनाई।