जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स ने संघर्ष विराम बनाए रखने के लिए जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में बैठक की। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जम्मू में मीडिया को बताया, “बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के फील्ड कमांडर्स के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आर.एस.पुरा सेक्टर की ओक्टरोई सीमा चौकी पर रविवार को यह बैठक हुई।”
अधिकारी ने कहा, “हमारे पांच सदस्यीय दल ने पाकिस्तान रेंजर्स के चार सदस्यीय दल के साथ दोनों पक्षों द्वारा संघर्षविराम को बनाए रखने जैसे मुद्दों पर चर्चा की। दोनों ही पक्ष सीमा पर संघर्षविराम को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
गौरतलब है कि तीन नवंबर को आर.एस.पुरा सेक्टर में ही एक फ्लैग बैठक भी आयोजित की गई थी। मौजूदा समय में दोनों देशों के किसान खरीफ फसलों की कटाई में व्यस्त हैं।