क्रिकेट के मैदान एक बार फिर वापसी करेंगे सचिन, सहवाग भी देंगे साथ

वाशिंगटन| भारतीय क्रिकेट फैंस का लंबा इंतजार खत्म होगा। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद से फैंस उन्हें एक बार फिर मैदान पर उतरते हुए देखना चाहते थे और आज ये इच्छा पूरी हो जाएगी। क्रिकेट को वैश्विक खेल बनाने की कवायद में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज से शुरू हो रही तीन मैचों की पहली ऑल स्टार्स सीरीज के जरिये पहली बार अमेरिकी सरजमीं पर खेलेंगे।

तेंदुलकर और वार्न अमेरिका में होने वाली इस सीरीज के कप्तान हैं, जिसमें दुनिया के महान 28 क्रिकेटर भाग ले रहे हैं| ये दोनों इस सीरीज का प्रचार करेंगे| यह श्रृंखला न्यूयार्क, ह्यूस्टन और लास एंजीलिस में खेली जायेगी| पहला मैच आज, दूसरा मैच 11 नवंबर को ह्यूस्टन में और तीसरा 14 नवंबर को लास एंजलेस में खेला जायेगा|

तेंदुलकर ने सिटी फील्ड पर खेले जाने वाले क्रिकेट ऑल स्टार्स सीरीज के पहले मैच से पहले कहा कि हमारा मकसद क्रिकेट का वैश्वीकरण है। हम यहां युवाओं और महिला क्रिकेटरों को प्रेरित करने आये हैं जो अभ्यास सत्रों में हमारी मदद करेंगे।

तेंदुलकर ने कहा कि करीब 1000 उदीयमान क्रिकेटर मैच देखने के लिये दीर्घाओं में मौजूद होंगे और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से कुछ सीख सकेंगे। उन्होंने कहा कि श्रृंखला में भाग ले रहे क्रिकेटर युवाओं और अन्य खिलाड़ियों से बात भी करेंगे। उन्होंने कहा,‘‘ हम यहां सबका मार्गदर्शन और हौसलाअफजाई करने आये हैं। ताली दोनों हाथों से बजती है। हमने हाथ उठा दिया है और सारे खिलाड़ी हमारे साथ है। अब सबको आगे आकर हाथ बढाना है ।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस श्रृंखला के जरिये ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की मुहिम को बल मिलेगा। ओलंपिक में एकमात्र बार क्रिकेट 1900 में ब्रिटेन और फ्रांस के बीच पेरिस ओलंपिक में खेला गया था ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com