ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना में एक महिला 29 साल की उम्र में ही दादी बन गई। महिला का 14 साल का बेटा पिता बना है। अर्जेटीना के मेंदोजा राज्य के सान राफेल शहर की निवासी लूसिया डेसिरी पास्तेनेज ने अपने बेटे को एक अच्छा पिता बताया।
पास्तेनेज ने कहा, “वह अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी कर रहा है और उसे अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के बारे में भी पता है। वह अपने बेटे का ध्यान भी रख रहा है।” महिला ने कहा कि अधिक उम्र के कई ऐसे पिता हैं, जो अपने बच्चों की जिम्मेदारी नहीं लेते और उन्हें छोड़ देते हैं।
चार बच्चों की मां, पास्तेनेज का कहना है कि वह अपने बेटे के संबंधों में हस्तक्षेप नहीं करती हैं। महिला ने कहा, “मैं अपने बेटे को अपनी प्रेमिका के साथ शादी करने का दबाव नहीं डालती हूं। मेरे पोते की मां अपने परिवार के साथ रहती है और मेरा बेटे मेरे साथ।”
हालांकि पास्तेनेज ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने बेटे को किशोरावस्था में पिता नहीं बनने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा, “अब जो होना था, हो गया।
हालांकि उसने जो कुछ किया है, वह मेरी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं है, फिर भी मैं उसका सहयोग करना बंद नहीं करूंगी, क्योंकि मैं जानती हूं कि इतनी कम उम्र में यह अनुभव उसके लिए पहले ही बेहद मुश्किलभरा है।”