नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी ‘एसर’ ने भारत में दो बजट स्मार्टफोन लिक्विड जेड530 और लिक्विड जेड630एस लॉन्च किए हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को 6999 रूपए और 10999 रूपए की कीमत में उतारा गया है।
एसर ने ऎलान किया है कि दिसंबर से इन स्मार्टफोन्स को “मेक इन इंडिया कैंपेन” भारत में ही बनाया जाएगा। कंपनी ने भारत में अपने इन स्मार्टफोन्स को बेचने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है।
एसर लिक्विड जेड530 की बिक्री आज फ्लिपकार्ट पर की जा रही है। जबकि एसर लिक्विड जेड630एस को 12 नवंबर को फ्लैश सेल के तहत बेचा जाएगा। ये दोनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर काम करते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, जो 11 नवंबर तक चलेंगे।
एसर लिक्विड जेड530 में जीरो एयर गैप के साथ 5 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। यह हैंडसेट 4जी नेटवर्क पर काम करता है। इसमें इसमें 2जीबी रैम, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडिया टेक एमटी 6735 क्वॉडकोर प्रोसेसर, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 32जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 8 एमपी कैमरे आगे और पीछे की तरफ दिए गए हैं। यह फोन 2420 एमएएच की बैटरी से लैस है।
एसर लिक्विड जेड630एस में 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन जीरो एयर गैप तकनीक के साथ दी गई है। इसमें 3जीबी रैम, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडिया टेक एमटी 6735 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन भी 4जी नेटवर्क पर काम करता है। इसमें 8 एमपी कैमरे आगे और पीछे की तरफ दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।