मुंबई। क्वीन, तनु वेड्स मनु, जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को कायल बनाने वाली बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत को एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला का किरदार निभाने का ऑफर मिला है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो कंगना शेखर कपूर की फिल्म में बुजुर्ग महिला का किरदार निभा सकती हैं।
कंगना ने इस बारे में बताते हुए कहा कि मुझे 85 वर्षीय बूढ़ी महिला के किरदार का प्रस्ताव मिला है। यह एक मां का किरदार है। हम अभी इस बारे में बात कर रहे हैं। यह किरदार मेरे लिए चुनौतीपूर्ण है।
हालांकि कंगना ने इस बारे में नहीं बताया कि वह यह किरदार शेखर कपूर की पानी में निभाने वाली हैं या फिर किसी और फिल्म में। अब दर्शक इस बात का जरूर इन्तेजार करेंगे और देखना चाहेंगे कि आखिर कंगना इस रोल के साथ कितना न्याय कर पाएंगी