माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया कैनवास 5

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने लंबे इंतजार के बाद कैनवास 5 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया। यह स्मार्टफोन साल 2013 में लॉन्च किए गए कैनवास 4 का अपग्रेडेड वर्जन है। कैनवास 5 की कीमत कंपनी ने 11,999 रुपए तय की है, जो मार्केट में दो रंग ग्रे और ब्राउन में उपलब्ध होगा।

कैनवास 5 4जी एलटीई फोन में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर है, साथ ही 3 जीबी की रैम भी इसमें दी गई है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

इस डुअल सिम फोन में 2900 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है कि बैटरी 10 घंटे का बैकअप देगी। फोन में 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी के मामले में इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीआरएस, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर हैं। कस्टमर फोन को ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

माइक्रोमैक्स ने बजाज फाइनेंस के साथ टाई अप किया है, जिसके अंतर्गत कस्टमर 12 ईएमआई पर फोन खरीद सकते हैं। खरीद के समय 4 ईएमआई देनी होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com