पटना| बिहार विधानसभा की 243 में से 57 सीटों के लिए पांचवें और अंतिम चरण में आज कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच कराए जा रहे मतदान के दौरान पहले दो घंटे में 11.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य के नौ जिले के 57 विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ।
पहले दो घंटे में मतदान की गति सबसे तेज सुपौल में है, जहां 14.25 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि सहरसा में मतदान की गति सबसे धीमी है। वहां अब तक 7.18 प्रतिशत ही मतदान हुआ है। मधुबनी में 10.08, अररिया 8.77, किशनगंज में 10.62, पूणियां में 12.36 , कटिहार में 9.50, मधेपुरा में 13.48 और दरभंगा में 14 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जानकारी के अनुसार कुछ मतदान केंद्रों पर इवीएम में तकनीकी खराबी की सूचना मिली। जिसके तुरंत बाद वहां इवीएम बदल दिया गया है। फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है।
सुबह मतदान करने वाले प्रमुख लोगों में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन शामिल है।