नयी दिल्ली| देश में त्यौहार के मौसम को देखते हुए सैमसंग ने भारत में बेहद किफायती और फीचर्स से लैस दो स्मार्टफोन लांच किए हैं। कई दिनों से बाजार में सैमसंग के ऑन सीरीज के गैलेक्सी आॅन5 और गैलेक्सी आॅन7 की लॉन्चिंग का इंतज़ार किया जा रहा था।
दोनों स्मार्टफोन ऑनलाइन एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। भारतीय बाजार में इन फोन की कीमत 8,990 रुपए है और 10,990 रुपए रखी गयी है|
क्या हैं सैमसंग गैलेक्सी आॅन 5 के फीचर्स-
सैमसंग गैलेक्सी आॅन5 और गैलेक्सी आॅन7 के फीचर्स अधिकतर एक समान हैं। बस स्क्रीन के साइज में थोडा फर्क है। सैमसंग गैलेक्सी आॅन5 की स्क्रीन छोटी है, जबकि गैलेक्सी आॅन7 की स्क्रीन थोड़ी बड़ी है।
गैलेक्सी आॅन 5 में 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। फोन एक्सनोस 3475 चिपसेट लगा है और इसमें 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 1.5जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोन में 128जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट है|
गैलेक्सी आॅन5 में 8-मेगापिक्सल बैक और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,600 एमएएच की बैटरी बैकअप है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस इस फोन में अन्य कनेक्टिविटी के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3जी भी दिए गए हैं।
क्या हैं सैमसंग गैलेक्सी आॅन7 के फीचर्स-
सैमसंग गैलेक्सी आॅन7 में 5.5-इंच का डिसप्ले है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल बैक कैमरा है। वहीं 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। यह फोन 1.2गीगाहट्र्ज स्पीड का क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है।
गैलेक्सी आॅन7 में 1.5जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर गैलेक्सी आॅन7 में 3जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी दिए गए है।