हैदराबाद| तेलंगाना के वारंगल से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है| यहां रहने वाले कांग्रेस के पूर्व सांसद एस राजैया के घर में बीती रात आग लग गयी, जिसकी चपेट में आकर उनके परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी| मरने वालों में सांसद की बहू और तीन पोते शामिल हैं|
दुर्घटनास्थल पर की गयी शुरुआती जांच से यह बात सामने आयी है कि एलपीजी सिलेंडर लीक होने की वजह से घर में आग लगी जिसने धीरे-धीरे पूरे घर को चपेट में ले लिया|
जानकारी के मुताबिक़ जिस वक्त घटना हुयी, उस वक्त पूर्व सांसद एस राजैया की बहू सारिका और तीनों पोते घर के पहले फ्लोर पर थे| घटना को सुसाइड के नजरिए से भी देखा जा रहा है| फिलहाल मामले की जांच जारी है| पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बताया कि बहुत हद तक संभव है कि आग गैस विस्फोट के कारण लगी हो लेकिन किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना अभी जल्दबाजी होगी।
गौरतलब है कि राजैया 2009 से 2014 तक वारंगल से सांसद थे और पिछला लोकसभा चुनाव हार गए थे| वह 21 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार को नामांकन भरने वाले थे|