मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के चीफ अॅापरेटिंग अॅाफिसर(सीओओ) सुंदर रमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रमन का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। सूत्रों के अनुसार सुंदर रमन के लिए 5 नवम्बर का दिन बीसीसीआई में आखिरी दिन होगा।
उल्लेखनीय है कि आईपीएल के छठे संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग ने पूरे देश में बवाल मचाया था। स्पॉट फिक्सिंग की जांच के लिए लोढ़ा समिति का गठन किया था। इस समिति ने सुंदर रमन की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे।
इस समिति ने सुप्रीम कोर्ट को जो अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, उसमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के सट्टेबाजी में लिप्त होने की बात कही थी और यही कारण है कि इन दोनों ही टीमों पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था।