नयी दिल्ली। इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार किया गया अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने दाऊद इब्राहिम के बारे में बयान दिया है। उसने दावा किया है कि दाऊद न सिर्फ पाकिस्तान में है बल्कि आईएसआई उसकी हिफाजत कर रही है। छोटा राजन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘मैं दाऊद से हमेशा लड़ता रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा।’
गौरतलब हो,छोटा राजन को आस्ट्रेलिया से इन्डोनिशिया आने पर उसे बाली में गिरफ्तार किया गया था। अब डॉन के सरेंडर के लिए सीबीआई की एक टीम इंडोनेशिया पहुंची है। दिल्ली और मुंबई से इंडोनेशिया पहुंची सीबीआई टीम ने छोटा राजन को भारत लाने की कार्यवाही तेज कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि दो से तीन दिन के भीतर छोटा राजन भारत लाया जा सकता है।
भारत में छोटा राजन की जान काफी खतरा होने के चलते सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां पहले से ही चिंतित हैं। भारतीय एजेंसियों ने छोटा राजन को सुरक्षित भारत लाने के लिए दो योजनाएं बनाई है। पहली योजना के तहत राजन को सीधे मुंबई लाया जाएगा और दूसरी योजना दिल्ली लाने की है।
विदित हो, एक समय दाउद का साथी रहा छोटा राजन मुंबई में हुए 1993 बम धमाके के बाद से उससे अलग हो गया था। दोनों में जबरदस्त दुश्मनी भी हो गयी थी। जिसके चलते दाउद ने कई बार राजन के ऊपर हमले करवाए लेकिन वह बच गया।