‘बिग बॉस’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे ऋषभ

मुंबई| टीवी शो ‘बिग बॉस’ में घरवालों को एक और झटका लगने वाला है| आज घर में वाइल्ड कार्ड के जरिये टीवी अभिनेता ऋषभ सिन्हा की एंट्री होने वाली है| ऋषभ को पूरा विश्‍वास है कि वो शो जीतेंगे| अपनी इसी रणनीति के तहत वे घर में प्रवेश करनेवाले है| अरविंद वेगड़ा और विकास भल्‍ला घर से बाहर हो चुके हैं|

ऋषभ का कहना है कि अभी तक शो में किसी भी वाइल्ड कार्ड से इंट्री लेने वाले एक भी सदस्‍य ने बिग बॉस का खिताब नहीं जीता है, वे इस परंपरा को तोड़ना चाहते हैं| उन्‍होंने आगे कहा कि वो इस शो में सबको हराने आये हैं| ऋषभ फिल्‍म ‘कांची’ में विलेन का किरदार निभा चुके हैं|

उन्‍होंने आगे कहा कि मुझे मंदना, प्रिंस, अमन और युविका पसंद है| सबसे पहले मैं घर में लड़कियों से दोस्‍ती करना चाहता हूं| ऋषभ इस शो का बहुत पसंद करते हैं| वैसे भी घर से दो सदस्‍यों के बाहर हो जाने के बाद घर का माहौल थोड़ा तनावपूर्ण है| ऐसे में ऋषभ चाहते हैं कि वो घरवालों को डबल-ट्रबल का असली मजा देते हुए शो में अपनी अलग पहचान बनाए|

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com