नई दिल्ली।विश्व सुंदरी, सौंदर्य की मल्लिका और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन आज 42 साल की हो गईं।
विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम कर चुकीं ऐश्वर्या फिलहाल इस समय करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग कर रही हैं। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो ऐश्वर्या अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मना रही हैं। ऐश्वर्या ने ‘जोधा अकबर’, ‘देवदास’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘धूम 2’ जैसी शानदार फिल्में दी हैं।
1 नवंबर 1973 को मंगलौर में जन्मी ऐश्वर्या के पिता का नाम कृष्णराज, मां का नाम वृन्दा राय और भाई का नाम आदित्य राय है। ऐश्वर्या के पिता एक मरीन बायोलॉजिस्ट थे। साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी ऐश्वर्या को बचपन से ही पढ़ने का शोक था। पढ़ाई में अच्छी ऐश्वर्या आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं। कक्षा नौवीं की पढ़ाई के दौरान उन्हें कैमलिन पेंसिल के ऐड का ऑफर मिला और यहीं से उनके मॉडलिंग करिअर की शुरुआत हुई।
अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘गुरु’ के दौरान ऐश्वर्या को शादी का प्रस्ताव दिया था जिसे उन्होंने कबूल कर लिया। अभिषेक और ऐश्यवर्या की एक बेटी है जिसका नाम अराध्या है। वह महानायक अमिताभ बच्चन कि बहूं है। कई वर्षों बाद उन्होंने जज्बा फिल्म से वापसी की है। इस फिल्म में भी उनकी अदाकारी को खासा सराहा गया है।