चीन में भूकंप से 12,000 से अधिक घर नष्ट

बीजिंग| चीन के युन्नान प्रांत में शुक्रवार देर शाम आए भूकंप में 12,000 से अधिक घर नष्ट हो गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 दर्ज की गई थी।

नागरिक मामलों के प्रांतीय विभाग ने शनिवार को बताया कि भूकंप का केंद्र बाओशान शहर में 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार शाम 7.26 बजे आया। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

प्रांतीय विभाग ने बताया कि भूकंप के बाद 856 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि 168 घर ढह गए और 12,000 से अधिक नष्ट हो गए। युन्नान प्रांतीय भूकंप प्रशासन ने आपातकालीन बचाव प्रक्रिया के तहत सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र में बचावकर्मियों का 20 सदस्यीय दल रवाना किया है।

भूकंप के बाद बाधित हुई बिजली एवं दूरसंचार सेवा को बहाल कर दिया गया है और प्रभावितों को 400 शिविर तथा 700 कोट बांटे जा रहे हैं।पहाड़ी युन्नान प्रांत भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है। पिछले साल तीन अगस्त को यहां की लुदियन काउंटी में रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com