रोमानिया। बुकारेस्ट के एक नाइट क्लब में एक रॉक कॉन्सर्ट के दौरान शुक्रवार रात धमाका हो गया| इस धमाके में तकरीबन 27 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाइट क्लब में एक बैंड अपनी प्रस्तुति दे रहा था| उसी दौरान मंच पर नाइट क्लब के अंदर ही आतिशबाजी की गई, जिसके कारण स्पार्किंग हुई और फिर विस्फोट हो गया| इससे एक पिलर और क्लब की छत पर आग लग गई और तेज धुंआ निकला।
जानकारी के मुताबिक जब यह हादसा हुआ उस समय नाइट क्लब में 300 से 400 लोग मौजूद थे। ब्लास्ट के बाद पूरे नाइट क्लब में आग फ़ैल गई, जिसके चलते कई लोग बुरी तरह झुलस गए। कई लोगों की मौत धुएं में दम घुटने से के कारण हुई|
गृहमंत्री गैब्रिएल ओपेरा ने बताया कि घटना के बाद जांच शुरू कर दी गई है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने लोगों से ब्लड डोनेशन करने की अपील की है, जिससे घायलों की जान बचाई जा सके। कैबिनेट मंत्रियों की इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई गई है।
जानकारी के अनुसार अधिकतर लोगों की मौत धमाके के बाद भगदड़ के चलते हुई है। मरने वाले लोगों में टीनएजर्स की संख्या ज्यादा है। वहीं, अधिकतर घायलों के शरीर जले हुए हैं।